Covid-19: देश में गिर रहा ग्राफ

0
456

24 घंटे में मात्र 15823 नए केस आए सामने
सात महीने के निचले स्तर पर आए नए पॉजिटिव केस

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा आने वाली संभावित तीसरी लहर की चेतावनी के बीच देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 15,823 नए मामले सामने आए हैं जो कि सात महीने बाद सबसे कम हैं। इस दौरान 226 लोगों की मौत हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में 22,844 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

कोरोना के सक्रिय केस दो लाख के करीब (Covid-19: The graph falling in the country)

भारत में अब कोरोना के 2,07,653 सक्रिय मरीज बचे हैं। जबकि रिकवरी दर 98 फीसदी से ऊपर दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,51,189 हो गई है, वहीं अब तक स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 3,33,42,901 हो गई है।

केरल में भी थम रही लहर (Covid-19: The graph falling in the country)

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर 7,823 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 106 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 96.5 करोड़ के करीब (Covid-19: The graph falling in the country)

कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 96,43,79,212 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 50,63,845 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गईं।