Kovid-19 in West Bengal kills 8 in the country: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से देश की 8 वीं मौत

0
334

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेजानकारी दी कि बंगाल में एक शख्स जो संभावित कोरोना का मरीज था उसने दिल का दौरा पड़नेसे उसकी मौत हो गई। वह अपने परिवार के साथ इटली से लौटा था। कोलकाता के आमरी अस्पताल ने कहा- 57 वर्ष के एक मरीज को साल्ट लेक यूनिट में भर्ती कराया गया था, जिसने आज दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पद आखिरी सांस ली। उसका सैंपल 20 और 21 मार्च को एनआईसीईडी और एसएसकेएम अस्पताल भेजा गया था और उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आई थी। देशभर में लागातार कोरोना के नए मामले आने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से सोमवार-मंगलवार की आधी रात से घरेलू उड़ानों के आॅपरेशंस पर रोक का ऐलान किया गया है। हालांकि, यह रोक कार्गो फ्लाइट्स पर नहीं लगाई गई है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 415 पहुंच गई है। पिछले दो दिनों में कोरोना के 137 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जबकि मरने वालों की संख्या अब आठ हो गई है। वहीं, मरने वालों की भी संख्या चार से बढ़कर आठ हो गई है। रविवार को मौत का नया मामला महाराष्ट्र, बिहार और गुजरात से सामने आया है। महाराष्ट्र में ाृतकों की संख्या दो हो गई है। अब तक दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और पश्चिम बंगाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 24 अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे गई है।