मेलबर्न। भारतीय क्यू खिलाड़ी सौरव कोठारी ने यहां कड़े मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया के जोहल यंगर को हराकर रेवेनटन मास्टर्स स्नूकर टूर्नामेंट का खिताब जीता। बेस्ट आफ 11 फ्रेम के फाइनल में कोठारी ने जोहल को 6-5 से हराया। वह आॅस्ट्रेलिया बिलियर्ड्स एवं स्नूकर परिषद् के इस शीर्ष स्नूकर टूर्नामेंट को जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इस टूर्नामेंट में आॅस्ट्रेलिया के शीर्ष 12 खिलाड़ी खेलते हैं।
इस साल कोठारी को विशेष आमंत्रण पर बुलाया गया था क्योंकि उन्होंने इस साल जून में रेवेनटन क्लासिक स्नूकर का खिताब जीता था, जो आॅस्ट्रेलिया की ट्रिपल क्राउन स्नूकर प्रतियोगिता है। सेमीफाइनल में कोठारी ने जो मिनिची को 5-1 से हराया जबकि जोहल ने पिछले साल के विजेता स्टीव मिफसुड को 5-2 से शिकस्त दी। जोहल ने फाइनल में शानदार शुरुआत करते हुए 3-0 की बढ़त बनाई।
कोठारी ने अगला फ्रेम जीतकर स्कोर 1-3 किया लेकिन जोहल ने पांचवां फ्रेम जीतकर 4-1 की बढ़त बना ली। कोठारी ने छठा फ्रेम जीता लेकिन सातवां फ्रेम हार गए, जिससे जोहल ने 5-2 से बढ़त बना ली। कोठारी ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले तीन फ्रेम जीतकर स्कोर 5-5 कर दिया। कोठारी ने बेहद रोमांचक निर्णायक फ्रेम जीतकर मुकाबला और खिताब अपने नाम किया।
(Yamunanagar News) यमुनानगर। जिलाधीश कैप्टन मनोज कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। विश्व संवाद केंद्र की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय डॉक्यूमेंट्र व रील…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्याम सिंह…
(Yamunanagar News) छछरौली। राजकीय महाविद्यालय छछरौली में महाविद्यालय के राजनीति और इंपॉर्टेंस डे सेलिब्रेशन कमेटी…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में सहयोग देने के लिए अब नगर निगम द्वारा…
Congress Politics, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी ने…