Kosli MLA Laxman Singh: कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का गांव सिसोठ में पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

0
305
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह

Aaj Samaj, (आज समाज),Kosli MLA Laxman Singh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह अपने निजी कार्य से 30 अप्रैल को महेंद्रगढ़ आए थे उनका जलपान महेंद्रगढ़ पंचायत सिमिती के पूर्व चेयरमैन सुरतसिंह के घर गांव सिसोठ में था । कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के गांव सिसोठ में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया ।

सरकार अपना कार्य ईमानदारी के साथ बहुत अच्छे से कर रही है: विधायक लक्ष्मण

इस अवसर पर उनके साथ में पंचायत सिमिती नाहड़ के चेयरमैन दुष्यंत यादव, रगबीर सिंह एडवोकेट, डॉ.रामनिवास, सतबीर यादव, डीएम यादव, डॉ. अमन यादव को भी ग्रामीणों ने फूलमाला पहना कर उनका भी स्वागत किया । इस अवसर पर विधायक लक्ष्मण ने सरकार के विकाश कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार अपना कार्य ईमानदारी के साथ बहुत अच्छे से कर रही है। उन्होंने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि सरकार
प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, किसानों व्यापारी सबका हित सोचकर काम कर रही है ।

इस अवसर पर गणमान्य लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर डॉ. राजबीर यादव, डॉ. रामपाल यादव, डॉ. रणसिंह, राजकुमार खातोद, प्रवक्ता सुरेन्द्र गाहड़ा, अनूप भगड़ाना, धर्मबीर सरपंच, छोटू मिस्त्री, रामबीर पाली, सिसोठ सरपंच वीरेन्द्र विक्की, नवीन राव, प्रधान अनिल सिसोठिया, प्रधान मुकेश चौहान, सीताराम यादव, गजराज मिस्त्री, सुबेसिंह, अशोक होटल वाला, सीताराम पंच, जितेंद्र ढाणी, राजबीर, नितिन गोयल, हरिओम मंडोला, अशोक राजावास आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें : Government College Mahendragarh : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुआ विदाई पार्टी का आयोजन

यह भी पढ़ें : Chief Minister Bhavantar Bharpayee Yojana : भावांतर भरपाई योजना व बागवानी बीमा योजना किसानों के लिए है लाभकारी:उपायुक्त अनीश यादव

यह भी पढ़ें : Divyang Assessment Camp : रेडक्रास भवन में आगामी 4 मई को होगा दिव्यांग मूल्यांकन शिविर का आयोजन

Connect With  Us: Twitter Facebook