Korrabari’s son also corona positive, admitted to MMG hospital: कोराबारी का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव, एमएमजी अस्पताल में भर्ती

0
258
NANCHANG, Feb. 2, 2020 (Xinhua) -- Workers make protective masks at the workshop of a company in Jinxian County, east China's Jiangxi Province, Feb. 1, 2020. To help fight the outbreak of pneumonia caused by novel coronavirus, workers of many medical material companies rushed to work ahead of schedule to make protective equipment. (Xinhua/Wan Xiang/IANS)

गाजियाबाद। जनपद में एक और मरीज में कोरोन वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले एक कारोबारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उनका दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा है। दूसरा पॉजिटिव मरीज उसी कारोबारी का 27 वर्षीय बेटा है। जबकि कारोबारी की पत्नी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। अब स्वास्थ्य विभाग उनकी दोबारा जांच करवाने की बात कह रहा है। कोराबारी के बेटे में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसे जिला एमएमजी अस्पताल में बने आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि कारोबारी के बेटे की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि अभी तक ऐसा कोई लक्षण नहीं दिखा है। सीएमओ ने बताया कारोबारी को संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही मां- बेटे को होम आईसोलेशन में रखा गया था।
सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन निवासी एक कारोबारी में कोरोना की पुष्टि होने के बाद 5 मार्च को उनकी पत्नी, बेटे और तीन कर्मचारियों के सेंपल लिए गए थे। बेटे के अलावा सभी चार लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। सात दिन बाद गुरुवार को कारोबारी के बेटे की टेस्ट रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसके बाद कारोबारी के बेटे को एंबुलेंस के जरिए जिला एमएमजी अस्पताल में बनाए गए आईसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। फिजीशियन डा. आरपी सिंह उसका उपचार कर रहे हैं। टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने तक उसे अस्पताल में ही रखा जाएगा।
डा. आरपी सिंह ने बताया फिलहाल कारोबारी के बेटे को गले में हल्की खराश और मामूली जुकाम की शिकायत है। इस मौसम यह शिकायत होना आम बात है, जिसकी दवाएं दे दी गई हैं। यदि दवाओं से आराम नहीं मिलता है तो मरीज को दिल्ली रेफर किया जाएगा। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती उसके पिता की हालत में सुधार हो रहा है। सीएमओ ने बताया कि संबंधित सोसाइटी को फिर से सेनेटाइज किया जाएगा। इसके लिए जिला मलेरिया अधिकारी को आदेश जारी कर दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया अब तक 32 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 29 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है और दो रिपोर्ट पॉजीटिव। एक रिपोर्ट का अभी इंतजार है।