नई दिल्ली। कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में छाया हुआ है। स्पेन में इसके 2,000 नए मामलों की पुष्टि हुई है और गत 24 घंटों में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस का दायरा बढ़कर अब 135 देशों तक हो गया है। स्पेन में संक्रमितों की संख्या 7,798 तक पहुंच गई है जिनमें से 292 लोगों की मौत हो चुकी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में लगभग बंदी लागू कर दी है। अगले 15 दिनों के दुकानें, बार, रेस्तरां, सिनेमा, स्कूल व विश्वविद्यालय को बंद करने के साथ ही और पूरी आबादी पर यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं। कई इलाकों में सेना की तैनाती की गई है।