नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दहशत देश में लगातार बनी हुई है। कोरोना की वजह से देश में पांचवी मौत हुई है हालांकि खबर है कि मृत कोरोना से ठीक हो चुका था और उसकी मौत का कारण हार्ट अटैक था। राजस्थान के जयपुर मेंकोरोना मामले की इस व्यक्ति की मौत हुई। देश में अब तक कोरोना से पांच मौते हो चुकी हैं। दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक मौत का मामला पहले ही सामने आ चुका है। वहीं झुंझुनू के चिकित्सा विभाग के दल नेगुरुवार को दो व्यक्तियों को जबरन आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। दोनों दुबई से वापस आए थे। सूत्रों ने बताया कि खेतड़ी उपखंड के डाडा फतेहपुरा निवासी श्रवण कुमार एवं अशोककुमार आठ मार्च को दुबई से अपने गांव आए थे, लेकिन वह पास पड़ौस में घूम रहे थे। यहां तक कि अशोक नारनौल भी चला गया था। मेडिकल की टीम ने जब उन्हें घर में रहने का निर्देश दिया तो दोनों साफ मना कर दिया जिसकी वजह से उन्हेंजबरदस्ती आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश यादव ने पुलिस की मदद सेदोनों को जबरदस्ती सिंघानिया यूनिवर्सिटी में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। बता दें कि अब तक कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 206 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े केअनुसार 195 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 163 मरीज भारतीय हैं जबकि 32 विदेशी नागरिक हैं। कोविड19 से पीड़ित बीस लोग ठीक भी हो चुके हैं। गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में अब तक विश्व के 150 से अधिक देश आ चुके हैं।भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि संदिग्ध मामलों और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए कुल 206 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 13,486 व्यक्तियों के कुल 14,376 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई थी।