आज समाज डिजिटल, नई दिल्लीः
Kondli Sewerage Plant Accident Case: पूर्वी दिल्ली के कोंडली में सीवरेज प्लांट में काम करने के दौरान गिरने से दो लोगों की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।(Kondli Sewerage Plant Accident Case) पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि न्यू अशोक नगर पुलिस थाने में धारा 304। (लापरवाही से मौत का कारण) व अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
दो लोगों की हुई थी मौत Kondli Sewerage Plant Accident Case
पुलिस ने बताया कि कोंडली में दिल्ली जल बोर्ड के सीवरेज प्लांट में काम करने के दौरान छह फुट गड्डे में दो मजदूर गिर गए थे। हादसे में दोनों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान नितेश (25) और यशदेव (35) के रुप में हुई थी। दोनों मृतक यूपी के रहने वाले थे।
Read Also : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की अप्रैल में सगाई, दिसंबर में शादी Ranbir-Alia Engagement
Read Also : फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए ‘शर्माजी नमकीन’ पर आपने रिव्यू दिए ‘Sharmaji Namkeen’ Twitter Review