Komal Saini Former Councilor Of Panipat Municipal Corporation : खेल हमें तंदुरुस्त रखते हैं : कोमल सैनी

0
145
Komal Saini Former Councilor Of Panipat Municipal Corporation

Aaj Samaj (आज समाज),Komal Saini Former Councilor Of Panipat Municipal Corporation,पानीपत :  पानीपत नगर निगम की पूर्व पार्षद कोमल सैनी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें स्वस्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है। खेलने से हमारे शरीर की शक्ति बढ़ती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं। इसके साथ ही, खेल हमें विज्ञान, मनोविज्ञान, संघटना, अनुशासन और नैतिकता की महत्वपूर्ण शिक्षाएं भी प्रदान करता है। पूर्व पार्षद कोमल सैनी ने ये विचार समालखा के गांव देहरा में सैनी सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित प्रथम मैराथन दौड़ पुरुष प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचने पर लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा दौड़ में युवाओं को नशे से दूर रहने की जरूरत है।

गांव राक्सेड़ा के सरपंच रामधन सैनी ने युवाओं से अपनी संस्कृति और मर्यादाओं से जुड़े रहने के अपील करते हुए कहा कि पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण एक सभ्य समाज के लिए निरंतर एक बीमारी का रूप ले रहा हैं. पंडित सुरेंद्र शर्मा ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया जा रहे विभिन्न कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि सैनी सेवा ट्रस्ट सही मायने में मानवीय मूल्यों का आईना बनकर समाज के सामने आया है. ट्रस्ट की अध्यक्षा माया सैनी, समाज के बुजुर्ग करण सिंह सैनी व बलबीर सिंह सैनी ने भी ट्रस्ट की उपलब्धियां का बारीकी से जिक्र किया. इस मौके पर अतिथियों के साथ मोहन लाल सैनी, जगदीश, उमेद सिंह सैनी, रामफल, राजकुमार, प्रेम, पंकज, अनिल, बलवान सिंह, सतीश कुमार, सुरेश, पप्पू, मदन सिंह रोहतक, विक्की, बलजीत, मोहित, सोनी, जतिन, कुलदीप, जयपाल, संकेत, अनीता, सरोज बाला, मूर्ति देवी, जगमती, बिमला, ममता, सोना देवी आदि ने विभिन्न दूरियों की चार  दोडों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे  विजेताओं को साईकिले देकर सम्मानित किया। बुजुर्गों की दौड़ कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र बिंदु रही।