(AAP) Aam Aadmi Party : वार्ड 24 से कोमल कौर ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ आप पार्टी जॉइन की 

0
140
(AAP) Aam Aadmi Party
  • शपथ सम्मान समारोह एवं परिचय पत्र किए वितरित :  सुखबीर मलिक
Aaj Samaj (आज समाज),(AAP) Aam Aadmi Party, पानीपत : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक के आदेशानुसार वार्ड 24 मे 21 मेंबर कमेटी के शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह किया। इस सम्मान समारोह में वार्ड 24 की वरिष्ठ महिला नेत्री कोमल कौर ने अपने साथियों के साथ आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया। आज प्रदेश सहसचिव सुखबीर मलिक ने वार्ड 24 में सभी 21 मेम्बर उपस्थित का सम्मान किया और उनको परिचय पत्र दिये। आम आदमी पार्टी के नए सदस्य महिला नेत्री कोमल कौर द्वारा अपने सभी नए साथियों को ज्वाइन कराया एवं आइडेंटी कार्ड बनाए एवं वितरित किए। आम आदमी पार्टी के नीतियों पर पानीपत ग्रामीण चुनाव प्रभारी योगेश कौशिक ने व अनिल पांडे ने अपनी बात रखी। आम आदमी पार्टी की मूलभूत सुविधाओं पर बारीकी से सभी महिलाओं के साथ चर्चा की।

सभी नए जुड़े कार्यकर्ताओं व कमेटी मेंबर को शपथ दिलाई

मलिक ने वार्ड 24 में न्यू नवनियुक्त वार्ड सचिव संजीव गोयल के कार्यालय का उद्घाटन किया। सभी नए जुड़े कार्यकर्ताओं व कमेटी मेंबर को शपथ दिलाई और मौके पर सबके आइडेंटी कार्ड वितरित किए। सुखबीर मलिक ने कोमल कौर को वार्ड 24 का महिला अध्यक्ष नियुक्त किया। जिन साथियों ने कोमल कौर के साथ आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया उनमें सुदेश, कांति, गीता, परमजीत, सिमरन कौर, सुगंधा, निशा, गुड़िया, राजरानी, पिंकी, शोभा, सपना, रेखा, बाला, दिवशी, मुकेश, पूनम, नंदरानी, सुदेश, रेखा, नीलम, चंचल कुमारी, सुनीता देवी, सोनिया, सुनीता, पुष्पा, शालू, कृष्णा, सुनीता, कविता एवं युवा साथी तरुण, मंदीप, संदीप, हरदीप, लवली, राहुल, गुरविंदर, मनदीप, सागर, दीपांशु व उषा मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य सुखबीर मलिक, योगेश कौशिक, अनिल पांडे, देवन सलूजा, शाकिर अंसारी, किसान राजवीर, कृष्ण यादव, संजय गोयल, देवेंद्र बंसल व बहुत कार्यकर्ता मौजूद रहे।