Kolkata Rape & Murder Case, (आज समाज), कोलकाता: कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में पशिक्षू लेडी डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। इस हत्याकांड के बाद जांच के दायरे में आए पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर लावारिस शवों को ‘बेचने’ के रैकेट में संलिप्त होने का आरोप लगाया गया है। अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने इसके अलावा भी उन पर कई आरोप लगाए हैं।
सीबीआई लगातार संदीप घोष से पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी ने आज लगातार छठे दिन उनसे पूछताछ की। अबतक उनसे 64 घंटे तक पूछताछ की गई है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में भी चीफ जस्टिस ने संदीप घोष की भूमिका पर सवाल उठाए थे। वित्तीय अनियमितता से जुड़े नए मामले में भी डॉ. घोष की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
अख्तर अली ने यह भी दावा किया है कि संदीप घोष बांग्लादेश में बायोमेडिकल अपशिष्ट और मेडिकल उपकरणों की तस्करी में लगे हुए थे। अख्तर अली 2023 तक आरजी कर अस्पताल में ही नियुक्त थे। उन्होंने कहा कि राज्य सतर्कता आयोग के समक्ष इसको लेकर शिकायत भी की गई थी, पर जांच में दोषी पाए जाने के बावजूद पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
अख्तर अली ने यह भी कहा है कि उन्होंने डॉ. संदीप घोष के खिलाफ राज्य स्वास्थ्य विभाग को एक जांच रिपोर्ट भी भेजी थी, पर इसके बाद उनका आरजी कर अस्पताल से तबादला कर दिया गया था। उन्होंने कहा, जिस दिन मैंने जांच रिपोर्ट सौंपी, उसी दिन मेरी ट्रांसफर कर दी गई। जांच समिति के अन्य दो सदस्यों की भी ट्रांसफर कर दी गई। मैंने छात्रों को इस आदमी से बचाने के लिए जो कुछ भी कर सकता था वह किया, पर मैं विफल रहा।
बता दें कि डॉक्टर की हत्या पर विरोध के बीच इस्तीफा देने वाले संदीप घोष को उनके इस्तीफे के कुछ घंटों के भीतर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में नई नियुक्ति दी गई थी। हालांकि, कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस पर सरकार को फटकार लगाई थी और संदीप घोष को अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेज दिया था। अख्तर अली ने दावा किया कि संदीप घोष मेडिकल स्टूडेंट्स को पास कराने के लिए रिश्वत भी मांगते थे। उन्होंने कहा कि कॉलेज में कुछ छात्रों को जानबूझकर फेल कर दिया जाता था, ताकि वह पैसे वसूल सके। अख्तर अली ने आरोप लगाया कि संदीप घोष का हर जगह कमीशन तय था।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…