Kolkata Rape & Murder: जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल खत्म करने से इनकार, मुख्यमंत्री ममता से एक और बैठक की मांग

0
179
Kolkata Rape & Murder जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल खत्म करने से इनकार, सीएम ममता से एक और बैठक की मांग
Kolkata Rape & Murder : जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल खत्म करने से इनकार, सीएम ममता से एक और बैठक की मांग

RG Kar Doctor Rape-Muder Case, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक महीने से ज्यादा समय से हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने प्रदर्शन खत्म करने से इनकार कर दिया है। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के हत्या के विरोध में डॉक्टर बीते 38 दिन से हड़ताल पर हैं। 9 अगस्त को महिला डॉक्टर का शव अस्पताल में मिला था।

मुख्यमंत्री ने 5 में से 3 मांगें मानी

इसी सप्ताह सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ जूनियर डॉक्टरों की बैठक हुई थी और इसके बाद आई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि डॉक्टरों की मांगें मान ली गई हैं और वे हड़ताल खत्म कर देंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ है। 16 सितंबर को सीएम ममता के साथ हुई मीटिंग में मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों की 5 में से 3 मांगें मानी थीं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में भी मामले पर सुनवाई हुई थी।

मुख्य सचिव को भेजा ईमेल

जूनियर डॉक्टरों ने अब सीएम ममता बनर्जी से एक और बैठक की मांग करते हुए मुख्य सचिव मनोज पंत को ईमेल भेजकर कहा है कि अभी तक उनकी सभी मांगें नहीं मानी गई हैं। डॉक्टरों ने राज्य सरकार से पुलिस कमिश्नर और स्वास्थ्य सचिव को हटाने सहित 5 मांगें की थी। हालांकि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल सहित चार अधिकारी हटा दिए गए हैं। उनकी जगह मनोज वर्मा को कमिश्नर बनाया गया।

अभी आधी जीत हुई : डॉक्टर्स

जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार देर रात कहा कि प्रदर्शन रहेगा। इसके बाद बुधवार को यानी आज उन्होंने कहा, अभी आधी जीत हुई। स्वास्थ्य सचिव एनएस निगम का पद से इस्तीफा जरूरी है। डॉक्टरों ने बताया है कि अस्पतालों में थ्रेट कल्चर खत्म करने की मांग भी अभी नहीं मानी गई है, इसलिए सीएम से एक और बैठक की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें :  Bangladesh News: यूनुस सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, नए सिरे से चुनाव करवाने की मांग