Kolkata Rape & Murder: आरोपी संजय रॉय का आज होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, बोला मैं बेकसूर हूं

0
228
Kolkata Rape & Murder आरोपी संजय रॉय का आज होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, बोला मैं बेकसूर हूं
Kolkata Rape & Murder : आरोपी संजय रॉय का आज होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, बोला मैं बेकसूर हूं

Accused Sanjay Roy Polygraph Test, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी आजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लेडी ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट (झूठ पकड़ने का टेस्ट) आज होगा। इससे पहले कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में बंद संजय ने गार्डों से कहा कि वह पूरी तरह बेकसूर है और उसे फंसाया जा रहा है। बता दें कि संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट शनिवार को होना था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से रोक दिया गया था।

पहले कबूल चुका है दुष्कर्म व हत्या की बात

जेल अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया कि संजय रॉय ने कुछ गार्ड्स से कहा कि उसे दुष्कर्म एवं हत्या के बारे में कुछ भी नहीं पता है। कोलकाता पुलिस का कहना है कि संजय रॉय ने अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद की बात कबूल की थी। शुक्रवार को भी उसने सियालदह में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अपने बेगुनाह होने का दावा किया था।

आरोपी के बयानों में भारी विरोधाभास

सीबीआई और पुलिस ने संजय रॉय के बयानों में भारी विरोधाभासी बातें पाईं है। एक अधिकारी ने बताया है कि संजय जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था। वह अपने चेहरे पर लगी चोटों और अपराध के समय अस्पताल की इमारत में अपनी मौजूदगी के बारे में कोई सफाई नहीं दे सका।