भारत-बांग्लादेश सीमा पर 12 किलो सोना जब्त

0
495
Gold Seized at Indo-Bangladesh Border
Gold Seized at Indo-Bangladesh Border

आज समाज डिजिटल, Kolkata News:
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत कोलकाता सेक्टर के सतर्क जवानों ने सीमावर्ती इलाके से दो अलग-अलग घटनाओं में दो भारतीय तस्करों को 74 सोने के बिस्किट और 3 सोने की बार के साथ पकड़ा है।

सोने की कीमत 6 करोड़ रुपये से अधिक

पकड़े गए इस सोने का कुल वजन 11.620 किलोग्राम और उसकी कीमत 6,15,18,152 रुपये बताई जा रही है। तस्कर सोने के इन बिस्किट को बीएसएफ के जवानों को चकमा देकर बांग्लादेश से भारत लाने की फिराक में थे। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जन संपर्क अधिकारी और वरिष्ठ डीआईजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने जवानों की उपलब्धि पर खुशी जताई है।

उन्होंने कहा कि तस्करों की हर नापाक हरकतों पर बीएसएफ ने शिकंजा कस दिया है। डीआईजी ने तस्करों को सलाह दी है कि बचे हुए तस्कर तस्करी का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में शामिल हो जाए, वरना किसी भी नापाक इरादे रखने वाले को बक्शा नही जाएगा।

हर घटना पर पैनी नजर: अधिकारी

अधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि उनके जवानों की नजरों से कुछ नहीं छिप सकता। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास तस्करी से संबंधित सटीक जानकारी देने के लिए अच्छी टीम भी मौजूद है जो सीमावर्ती इलाके मे होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखती हैं।

ये भी पढ़ें : आय से अधिक संपत्ति मामले में चौटाला दोषी करार, 26 को सजा पर होगी बहस

ये भी पढ़ें : टीजीटी-पीजीटी के 5500 पदों पर भर्ती जल्द: मनोहर लाल