Kolkata Latest News न्यू अलीपुर के रंग कारखाने में लगी आग

0
416

Kolkata Latest News

आज समाज डिजिटल, कोलकाता
न्यू अलीपुर थानांतर्गत चेतला रोड स्थित रंग कारखाने में आग लग गयी। मौके पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया।

हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना जे सूचना पाकर स्थानीय पार्षद जूही विश्वास भी पहुंची।

स्थानीय लोगों ने दमकल पर देरी से आने का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह साढ़े 8 बजे के करीब रंग कारखाने में अचानक आग लग गयी।

उन्होंने कई बार दमकल विभाग को फोन कर घटना की जानकारी दी। बस्ती इलाके में कारखाना होने के कारण आग के बगल के झोपड़ियों में फैलने की संभावना थी हालांकि दमकल कर्मियों की ततपरता के कारण आग पर काबू पाया गया।

 

 

Also Read : Lic Ipo Update सेबी की मंजूरी के बाद फिर नए सिरे से जमा किए दस्तावेज