Kolkata Lady Doctor Murder Case: पॉलीग्राफ टेस्ट की बात पर मजिस्ट्रेट के सामने रोने लगा संजय रॉय

0
200
Kolkata Lady Doctor Murder Case पॉलीग्राफ टेस्ट की बात पर मजिस्ट्रेट के सामने रोने लगा संजय रॉय
Kolkata Lady Doctor Murder Case : पॉलीग्राफ टेस्ट की बात पर मजिस्ट्रेट के सामने रोने लगा संजय रॉय

Doctor Rape-Murder Case,(आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लेडी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मुख्य संदिग्ध संजय रॉय पॉलीग्राफ टेस्ट की बात सुनते ही रो पड़ा। शुक्रवार दोपहर में कड़ी सुरक्षा के बीच उसे कोलकाता के सियालदाह कोर्ट में पेश किया गया। वहां अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) ने उसके पॉलीग्राफ टेस्ट की इजाजत देते हुए उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

संजय रॉय से आज कोर्ट में जब पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए उसकी सहमति के बारे में पूछा गया तो वह मजिस्ट्रेट के सामने ही रो पड़ा। साथ ही उसने किसी भी अपराध से इनकार किया है। संजय रॉय ने रोते हुए दावा किया है कि उसे फंसाया जा रहा है। उसने कहा, मैंने कोई जुर्म नहीं किया है और पॉलीग्राफ टेस्ट से सच साबित हो जाएगा।

संजय रॉय का आज पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ। दिल्ली से कोलकाता पहुंचे केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के एक्सपर्ट ने जेल में उसकी पॉलीग्राफी की। उधर संजय रॉय की वकील कबीता सरकार ने मीडिया से बातचीत में कहा, मेरे मुवक्किल भी चाहते हैं कि उनका पॉलीग्राफ टेस्ट करवाया जाए, क्योंकि इससे सच्चाई सामने आ जाएगी।

वकील कबीता सरकार ने कहा, संजय रॉय निर्दोष है और वह अपना नाम साफ करने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट करवाना चाहता है। कबीता सरकार को सियालदाह कोर्ट ने संजय रॉय का बचाव करने के लिए नियुक्त किया है, क्योंकि कोई दूसरा वकील उसका केस लड़ने के लिए तैयार नहीं था।