Kolkata Police Action, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या को लेकर की गई तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है।

सोशल मीडिया पर हुई 5 आरोपियों की पहचान

19 आरोपियों में से पांच की पहचान सोशल मीडिया पर आए फीडबैक से हुई है। पुलिस ने लोगों की मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। आरजी कर अस्पताल में 15 अगस्त को हुई तोड़फोड़ और हिंसा के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं प्रदेश पुलिस की फोरेंसिक टीम ने अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में जांच की, जहां भीड़ ने तोड़फोड़ की थी।

आज सिलीगुड़ी में बंद

आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर की हत्या और उसके बाद प्रदर्शनकारियों की रैली के दौरान हुई हिंसा के विरोध में आज सिलीगुड़ी में बंद रखा गया है। सिलीगुड़ी में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आॅफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने 12 घंटे का यह बंद बुलाया है।