Kolkata Alipore Court: संदीप घोष व तीन अन्य को 8 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया

0
273
Kolkata Alipore Court संदीप घोष को 8 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया
Kolkata Alipore Court : संदीप घोष को 8 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा गया

RG Kar Rape & Murder Case, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को 8 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा दिया गया है। सीबीआई ने इसी 24 अगस्त को संदीप घोष के खिलाफ अस्पताल में वित्तीय अनियमितता का केस दर्ज किया था। इसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 28 अगस्त को संदीप घोष की सदस्यता सस्पेंड कर दी थी।

संदीप व 3 अन्य को कल शाम किया गया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि सीबीआई आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लेडी डॉक्टर के दुष्कर्म व हत्या की जांच कर रही है। जांच एजेंसी की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के मामले में संदीप घोष और तीन अन्य को सोमवार रात को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें आज अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। सोमवार को गिरफ्तारी के बाद चारों आरोपियों को एंटी करप्शन ब्रांच लेकर आई, जहां बीआर सिंह अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल टेस्ट किया।

चारों की मांगी थी 10 दिन हिरासत

सीबीआई ने चारों आरोपियों के लिए 10 दिन की हिरासत की मांग करते हुए कोर्ट में कहा कि इसमें एक बड़ी सांठगांठ है, जिसका खुलासा करने की जरूरत है, इसलिए हम हिरासत की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा, हमने अभी चार लोगों को गिरफ्तार किया है और अभी बहुत बड़ी सांठगांठ का पदार्फाश करने के लिए हमें उनकी हिरासत की जरूरत है।

ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या

आरजी कर अस्पताल में 8-9 अगस्त की रात 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर का रेप-मर्डर हुआ था। 9 अगस्त की सुबह डॉक्टर की बॉडी मिली थी। इसके बाद से बंगाल में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। वारदात के विरोध में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लगातार 24वें दिन राजनीतिक दलों और डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी रहा। 2 सितंबर को अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के तत्काल इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।