Kohli’s name averages over 50 in all three formats: कोहली के नाम तीनों फार्मेट में 50 से अधिक की औसत

0
265

मोहाली। कोहली क्रिकेट जगत के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिनके नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ज्यादा की औसत है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मोहाली टी-20 मैच में 72 रन बनाते ही कोहली के नाम यह अजब उपलब्धि जुड़ गई। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा भी अपने नाम कर लिया। कोहली के नाम अब 2440 रन हो गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछा छोड़ा जिनके नाम 2434 रन थे। इस लिस्ट में मार्टिन गुप्टिल 2283 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक 50+ स्कोर विराट कोहली के नाम 22 बार है जबकि रोहित शर्मा के नाम 21 बार और मार्टिन गुप्टिल के नाम 16 बार। ब्रेंडन मैकुलम और क्रिस गेल ने 15 बार यह कारनामा किया जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने 14 बार।
विराट कोहली इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में रन चेज करते हुए सबसे अधिक औसत बनाए रखने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रन चेज के दौरान कोहली ने 30 पारियों में 1381 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 81.23 रही है जबकि इस दौरान उन्होंने 15 अर्धशतक भी लगाए हैं। अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में वह एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिनकी तीनों प्रारूपों में 50+ औसत है।