Kohli will not be part of team in T20 series against Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होगे कोहली

0
278

नई दिल्ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार मैच खेल रहे है और उन्होंने लंबे समय से ब्रेक नहीं लिया है। सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज में विराट कोहली नहीं खेलेंगे। इससे पहले कई सीनियर खिलाड़ी बीच में आराम करते रहे हैं, लेकिन कोहली ने इससे पहले सिर्फ जनवरी में ब्रेक लिया था। जिसके बाद वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। अब वह बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में आराम करेंगे। एक सूत्र ने कहा, ह्लहां, वह टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि वह लगातार खेल रहे हैं और उन्हें आराम करने की जरूरत है। वह आॅस्ट्रेलिया सीरीज, आईपीएल, विश्व कप, वेस्टइंडीज दौरे और दक्षिण अफ्रीका सीरीज लगातार खेल रहे हैं। खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट, खासकर उनका जो तीनों प्रारूपों में खेल रहे हैं, हमारी प्राथमिकताओं में रहा है। हम चाहते हैं कि खिलाड़ी तरोताजा रहें और हमेशा अपने खेल के शीर्ष पर रहें। टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन 24 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके साथ ही बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष सौरव गांगुली चयनकर्ताओं से महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बात करेंगे। कोहली हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा होंगे। उन्होंने इस बात को साफ कर दिया है कि टेस्ट प्रारूप उनके दिल के काफी करीब है।