नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ब्रेक पर चले गए हैं। क्रिकेट से दूर विराट कोहली अब अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ फुर्सत के हसीन पल बिता रहे हैं। विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। कोहली ने बीसीसीआई से आराम मांगा है। कोहली की जगह रोहित शर्मा इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। चयन समिति ने कोहली पर फैसला छोड़ा था कि वह ब्रेक चाहते हैं या फिर जारी रखना चाहते हैं। आखिरकार वह ब्रेक पर चले गए।
ब्रेक पर जाते ही विराट कोहली ने वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। कोहली ने अपनी और अनुष्का की तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में अनुष्का शर्मा को टैग किया और दिल का इमोजी बनाया है। भारत ने अक्टूबर 2018 से सभी प्रारूपों में 56 मैच खेले हैं, जिसमें से 48 में कोहली खेले हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम विश्व चैम्पियनशिप के अंतर्गत दो टेस्ट खेलेगी, जिसमें एक बार फिर विराट कोहली कप्तानी करते नजर आएंगे।
इसके अलावा चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे आॅलराउंडर हार्दिक पंड्या ने धनतेरस के मौके पर अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। हाल ही में पंड्या ने लंदन में अपनी कमर की सर्जरी कराई थी, जो सफल रही। वहीं टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी से मिलने उनके घर पहुंचे। ऋषभ पंत ने एमएस धोनी से मुलाकात की और उनसे कुछ टिप्स लिए। ऋषभ पंत ने खुद धोनी से मुलाकात की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।