कोहली के पास रनों का सूखा खत्म करने का मौका

0
369
virat
virat
आज समाज डिजिटल

भारत और इंग्लैंड के बीच आज पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला होगा। पिछली बार इस मैदान पर अच्छे मार्जन से जीत हासिल की थी। भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में बुधवार से खेला जाएगा सीरीज का तीसरा मैच भारतीय टीम ने पिछली बार इस मैदान पर साल 2002 में खेला गया था। भारत ने तब इंग्लैंड को पारी और 46 रन के अंतर से जीत हासिल की थी पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है, लॉर्ड्स में हासिल की थी जीत भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच बुधवार से हेडिंग्ले मैदान पर शुरू हुआ। भारतीय टीम 19 साल बाद इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेल रही है। पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने 151 रन से जीत हासिल की थी। विराट कोहली और कंपनी की कोशिश इस लीड्स में जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की होगी। भारतीय टीम का इस मैदान पर रेकॉर्ड ठीक-ठाक रहा है। टीम ने अपने पिछले दो टेस्टों में यहां जीत हासिल की थी। भारत की कोशिश जीत की हैटट्रिक बनाने की होगी। वहीं इग्लैंड की बात करें तो हालिया रेकॉर्ड के हिसाब से उसके लिए यह मैदान बहुत लकी नहीं रहा है। उसने यहां खेले बीते 10 में से छह मैच हारे हैं। यानी हालात भारत के पक्ष में नजर आ रहे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली की कोशिश होगी कि वह अपना शतकों का सूखा खत्म कर सकें। कोहली ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में लगाया था। वह बीते 43 मुकाबलों से सैकड़ा नहीं जड़ सके हैं। विराट की कोशिश होगी कि वह शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।