Kohli and Rohit will play under Dhoni’s captaincy on 25 March: 25 मार्च को धोनी की कप्तानी में खेलेंगे कोहली और रोहित

0
212

मुंबई। आईपीएल के सीजन 2020 का कार्यक्रम जारी हो चुका है। सीजन का पहला मुकाबला 29 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2020 का आगाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू वनडे सीरीज खत्म होने के 11 दिन बाद होगा। लीग राउंड 29 मार्च से शुरू होकर 17 मई तक चलेंगे। पिछले साल लीग राउंड 44 दिन तक चले थे, जबकि इस बार यह 50 दिन तक चलेगा। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के मुताबिक इस साल केवल छह दिन ही एक दिन में दो मुकाबले खेले जाएंगे और यह सभी रविवार को ही होंगे।
हालांकि इस बार फैंस आईपीएल के साथ साथ आॅल स्टार गेम का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिसकी घोषणा पिछली महीने नई दिल्ली में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की हुई अहम बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की थी। आॅल स्टार मैच 25 मार्च को खेला जाएगा। जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आ सकते हैं। यह मुकाबला 25 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा।
आठों फ्रेंचाइजी को मिलाकर बनेगी दो टीमें
आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक आॅल स्टार मैच आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी आठों फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी शामिल होंगे। यह मैच उत्तर व पूर्वी भारत की चार फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स व दक्षिण और पश्चिम भारत की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के बीच होगा। आॅल स्टार मैच की तारीख और जगह के फैसले पर मुहर लगना बाकी है और रविवार को नई दिल्ली में हुई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में इस पर मुहर लग सकती है। हालांकि पिछले दिनों आई एक खबर के अनुसार आईपीएल शुरू होने से पहले आॅल स्टार मैच को लेकर फ्रेंचाइजी सहमत नहीं थीं, क्योंकि उन्हें अपने बड़े और अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने का डर है।