दुबई। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनके नायब तथा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल का अंत शानदार तरीके से किया है। आईसीसी द्वारा वनडे की ताजा जारी रैंकिंग में कोहली पहले स्थान पर हैं तो वहीं रोहित दूसरे स्थान पर हैं। कोहली के 887 अंक और रोहित के 873 अंक हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने बीते रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे और निणार्यक वनडे मैच में अर्धशतकीय पारियां खेल भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
विराट ने कटक में 85 रन की शानदार पारी खेली और भारत को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई। विराट नंबर एक पर तो बरकरार रहे लेकिन दूसरे मैच में शून्य पर आउट होने का उन्हें रैंकिंग अंक में थोड़ा नुकसान उठाना पड़ा। विराट 895 रैंकिंग अंकों से खिसकर 887 रैंकिंग अंकों पर आ गए। इसी के साथ कोहली ने साल का अंत खेल के तीनों प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर किया तो इस मामले में रोहित दूसरे स्थान पर रहे। हां, रोहित हालांकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयासूर्या के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहे।
रोहित ने इस साल बतौर सलामी बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 2442 रन बनाए, जो अभी तक एक साल में किसी भी सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड जयासूर्या के नाम था। वहीं, वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह शीर्ष-10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं। होप ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल 222 रन बनाए और इसी कारण वह पांच स्थान आगे बढ़ते हुए नौवें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने चेन्नई में खेले गए सीरीज के पहले मैच में नाबाद 102 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। बल्लेबाजी में विराट और रोहित के बाद तीसरे सर्वश्रेष्ठ भारतीय शिखर धवन हैं जो 22वें स्थान पर हैं। सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनर लोकेश राहुल ने 17 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और वह 88वें से 71वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी रैंकिंग में 100वें स्थान पर हैं।
शीर्ष 10 में जगह बनाने वालों में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शई होप भी शामिल हैं। चेन्नई में खेले गए पहले वनडे में नाबाद 102 रन की पारी सहित उन्होंने सीरीज में 222 रन बनाये जिससे उन्हें रैंकिंग में पांच स्थानों का फायदा हुआ और वह नौवें स्थान पर पहुंच गये। शिमरोन हेटमायर (छह स्थान के सुधार के साथ 19वें) और निकोलस पूरन (33 स्थान के सुधार के साथ 30वें) भी रैंकिंग में ऊपर चढ़ने में सफल रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.