मैनचेस्टर टेस्ट खेलने से कोहली एंड कंपनी का मना, रद्द

0
421
cricket
cricket

आज समाज डिजिटल:
इंग्लैंड और भारत के बीच आज से खेले जाने वाले फाइनल टेस्ट रद्द कर दिया है। पांचवां टेस्ट मैच अब कब होगा या नहीं इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है। न्यूज एजेन्सी अठक के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर यह निर्णय लिया है। भारतीय टीम के कई खिलाड़ी कोरोना को लेकर चिंता व्यक्त की है। बता दें कि गुरुवार को ही भारतीय टीम के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिÞटिव पाए गए थे। आखिरी टेस्ट मैच के रद्द होने की वजह से टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है, हांलाकि अभी इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। न्यूज एजेन्सी अठक के अनुसार कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से कहा है कि वे मैनचेस्टर में टेस्ट खेलने में सहज नहीं। भारतीय खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से मैदान पर उतरने को लेकर चिंता जाहिर की। हालांकि, गुरुवार की सुबह ही भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का ताजा कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट इंग्लैंड के समयानुसार शुक्रवार सुबह तक आएगी। बीसीसीआई को इस बात की चिंता है कि पांचवें टेस्ट मैच को खेलने के चक्कर में कहीं भारत के खिलाड़ी कोरोना की चपेट में न आ जाएं। 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल का दूसरा चरण शुरू होने वाला है, ऐसे में बीसीसीआई कोई चांस नहीं लेना चाहता। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया था, जिसके कारण टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले गुरुवार को अपना अभ्यास सत्र रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। (साभार: इंडिया न्यूज)