1st Test Match Ind vs Nz : पहले टेस्ट में कोहली, अश्विन बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड

0
123
1st Test Match Ind vs Nz : पहले टेस्ट में कोहली, अश्विन बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड
1st Test Match Ind vs Nz : पहले टेस्ट में कोहली, अश्विन बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड

कल से शुरू होगी भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज

1st Test Match Ind vs Nz (आज समाज), खेल डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज कल बैंगलूरू में हो जाएगा। भारत की टीम जबरदस्त फार्म में चल रही है और बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया है। उस सीरीज में न केवल भारतीय बल्लेबाजों बल्कि गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। वहीं यदि कल से शुरू होने वाली श्रृंखला की बात करें तो भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी। मौजूदा समय में भारतीय टीम अंक तालिका में नंबर एक के स्थान पर है।

विराट कोहली और अश्विन की नजर रिकॉर्ड पर

पहला टेस्ट शुरू होते ही भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली और आर अश्विन अपने क्रिकेट करियर में बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम करने उतरेंगे। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट करियर में 9 हजार रन से मात्र 53 रन दूर हैं। यदि वह पहले टेस्ट मैच में 53 रन बना लेते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में 9 हजार रन पूरे कर लेंगे। यदि आंकड़ों की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली के आंकड़े अच्छे हैं। कोहली ने 11 टेस्ट मैच में तीन शतक और तीन अर्धशतक न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए हैं।

आर अश्विन हासिल करेंगे ये मुकाम

दूसरी तरफ भारतीय स्पिन गेंदबाजी की कमान संभाल रहे आर अश्विन भी न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही इस सीरीज में रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। अश्विन तीन विकेट लेते ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। आर अश्विन ने अभी तक 37 मैच में 185 विकेट लिए हैं जबकि आॅस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन 43 मैच में 187 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं।

ये भी पढ़ें : Ind vs Ban T-20 Series : भारतीय बल्लेबाजों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें : Women T-20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें मैच जीतना चाहिए था : हरमनप्रीत कौर