लंदन ऑफ टॉवर में रखा जाएगा बेशकीमती ‘कोहिनूर’ हीरा, हर कोई देख सकेगा इसकी खूबसूरती

0
318
Kohinoor diamond

आज समाज डिजिटल, Kohinoor diamond In Tower of London : औपनिवेशिक काल के हीरे कोहिनूर को हर कोई एक बार अपनी आंखों से दीदार करना चाहता है। ऐसे सभी लोगों का सपना अब सच होने जा रहा है। दरअसल, बेशकीमती कोहिनूर हीरे को मई में ‘टॉवर ऑफ लंदन’ में आयोजित सार्वजनिक प्रदर्शनी में “विजय के प्रतीक” के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।

ब्रिटेन के महलों का प्रबंधन देखने वाली संस्था ‘हिस्टोरिक रॉयल पैलेसेज’ (HRP) ने इस कहा था कि प्रदर्शनी में कोहिनूर के इतिहास को भी प्रदर्शित किया जाएगा। दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के ताज में यह हीरा जड़ा हुआ है, जिसे पहनने से नई महारानी कैमिला ने इनकार कर दिया था। अब यह ताज “टॉवर ऑफ लंदन” में रखा हुआ है।

इस साल 6 मई को महाराजा चार्ल्स द्वितीय और उनकी पत्नी कैमिला की ताजपोशी होनी है, जिसमें कैमिला यह ताज नहीं पहनेंगी। एचआरपी ने नयी प्रस्तावित प्रदर्शनी का जिक्र करते हुए कहा कि महारानी एलिजाबेथ के ताज में जड़े कोहिनूर के इतिहास को विजय के प्रतीक के रूप में बयां किया जाएगा। इसमें वह इतिहास भी शामिल है, जब यह हीरा मुगल साम्राज्य, ईरान के शाहों, अफगानिस्तान के अमीरों और सिख महाराजाओं के पास हुआ करता था।”

बता दें कि कोहिनूर हीरा भारत का है। फारसी भाषा में कोहिनूर का अर्थ प्रकाश पर्वत होता है। यह हीरा महाराजा रणजीत सिंह के खजाने में शामिल था, लेकिन महारानी विक्टोरिया को भारत की महारानी बनाए जाने से कुछ वर्ष पहले यह उनके कब्जे में चला गया था। अतीत में ब्रिटेन में हुई ताजपोशियों में यह हीरा आकर्षण का केंद्र रहा है। महाराजा चार्ल्स द्वितीय और उनकी पत्नी कैमिला की ताजपोशी के बाद यह हीरा ‘टावर ऑफ लंदन’ में आकर्षण का केंद्र बन जाएगा।

ये भी पढ़ें : अफ्रीकी देश मलावी में फ्रेडी तूफान ने मचाई तबाही, 326 की मौत, अब बाढ़ और भूस्खलन का खतरा

ये भी पढ़ें :  दिवालिया हो चुके अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक को Elon Musk ने खरीदने की इच्छा जताई, कह डाली ये बड़ी बात

ये भी पढ़ें : हेलीकॉप्टर से एंट्री ले रहे थे दूल्हा दुल्हन, लैंडिंग के दौरान क्रैश, दोनों की मौत, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें : America Bank Crisis : सिलिकॉन वैली बैंक के बाद सिग्नेचर बैंक को अस्थायी रूप से किया बंद, शेयराें में गिरावट

Connect With Us: Twitter Facebook

Kohinoor, Kohinoor diamond, symbol of conquest, Tower of London, Queen Camilla, Queen Elizabeth II, colonial-era, King Charles, कोहिनूर, महारानी कैमिला, टॉवर ऑफ लंदन