Kohinoor Academy के छात्रों ने मनाया 75वाँ गणतंत्र दिवस

0
186
छात्रों ने मनाया 75वाँ गणतंत्र दिवस
छात्रों ने मनाया 75वाँ गणतंत्र दिवस

Aaj Samaj (आज समाज), Kohinoor Academy, मनोज वर्मा,कैथल:
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वीरवार को टटियाना स्थित कोहिनूर इंटरनेशनल एकेडमी के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणतंत्र दिवस को प्रमुख रखते हुए मार्च-पास्ट से हुआ। जिसमें चारों सदनों के बच्चों ने भाग लेते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । राष्ट्रगान के बाद तिरंगे को सलामी दी गई ।

गणतंत्र दिवस के इतिहास व महत्व से अवगत कराया

कार्यक्रम के आरंभ में भाषण द्वारा बच्चों को गणतंत्र दिवस के इतिहास व महत्व से अवगत कराया गया। इसके बाद विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिनमें समूह व एकल गायन, ग्रुप डांस,कविता गायन, कोरियोग्राफी, देशभक्ति के गीत गाना आदि प्रमुख रहे। अध्यापकों ने भी अपना योगदान देते हुए अपनी प्रस्तुतियाँ दी और बच्चों को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जैसे नारा लेखन, तिरंगा बनाना, पोस्टर मेकिंग, फूलों की रंगोली आदि। कार्यक्रम की सफलता पर एकेडमी की प्रधानाचार्या कंवलजीत कौर बाजवा व चेयरपर्सन डॉ. सुखविंदर कौर ने बच्चों व अध्यापकों को शुभकामनाएं दीं। बाजवा ने बताया कि भारत में कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं जो कि धार्मिक, राष्ट्रीय, ऋतु संबंधी व फसलों से संबंधित होते हैं । गणतंत्र दिवस हमारा एक राष्ट्रीय त्योहार है।

यह हमें जहां एक ओर गर्व का अहसास करवाता है वहीं हमें हमारे कर्तव्य के प्रति भी सजग बनाता है। क्योंकि कर्तव्य व अधिकार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। अधिकारों से पहले कर्त्तव्यों को महत्व देकर ही हम अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाकर उसे विश्व-गुरु बनाने में अपना सहयोग दे सकते हैं। कोहिनूर के छात्रों ने जय हिंद मानव-श्रंखला बनाकर देश के प्रति उत्साह दिखाया।

यह भी पढ़ें  : Commissioner Abhishek Meena : निर्माणाधीन 3 अवैध भवन किए सील

यह भी पढ़ें  : Prerna Utsav-2024: जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में हुआ प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook