Kobi Shoshani: किसी हरकत से पहले सोच लें दुश्मन, इजरायल मिडिल ईस्ट में कहीं भी सटीक निशाना लगाने में सक्षम

0
110
Kobi Shoshani: किसी हरकत से पहले सोच लें दुश्मन, इजरायल मिडिल ईस्ट में कहीं भी सटीक निशाना लगाने में सक्षम
Kobi Shoshani: किसी हरकत से पहले सोच लें दुश्मन, इजरायल मिडिल ईस्ट में कहीं भी सटीक निशाना लगाने में सक्षम

Israel Consul General in India, (आज समाज), मुंबई: इजरायल ने भारत से अपने दुश्मनों को चेतावनी दी है कि वह मिडिल ईस्ट (Middle East) में कहीं भी सटीक निशाना लगाने में सक्षम है और कोई भी उसके खिलाफ जाने से पहले गंभीरता से सोच ले।

भारत में इजरायल के महावाणिज्य दूत कोबी शोषानी (Kobi Shoshani) ने एक इंटरव्यू में यह बात कही है। उन्होंने साफ कर दिया है कि इजरायल का मकसद मध्य पूर्व (Middle East) में शांति एवं सुरक्षा कायम रखना है और वह इस क्षेत्र में कहीं भी दुश्मन पर सटीक निशाना लगा सकता है।

आतंकवाद व प्रॉक्सी सेनाओं के खिलाफ उठा रहे कड़े कदम

भारत में इजरायल के महावाणिज्य दूत (Consul General of Israel) ने शनिवार को यह भी बताया कि उनका देश मिडिल ईस्ट में आतंकवाद के साथ ही उसकी प्रॉक्सी सेनाओं के खिलाफ भी कड़े कदम उठा रहा है।

इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने शनिवार को ही ईरान में उसकी सेना की कई फैक्ट्रियों व सैन्य ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। कोबी शोषानी (Kobi Shoshani)  ने यह भी कहा कि इजरायली सेना के निशाने पर सिर्फ सैन्य ठिकाने हैं जबकि उसके दुश्मन रिहायशी इलाकों में हमले करके आम को निशाना बनाते हैं।

हमास के पास बंधक हमारी सबसे बड़ी चुनौती

कोबी शोषानी ने कहा है कि हमास द्वारा बनाए गए बंधक इजरायल के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। हम इस पर बहुत चिंतित हैं। इजरायल के कुछ सहयोगी कट्टरपंथी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के संपर्क में हैं ताकि बंधकों के मुद्दे को सुलझाकर समस्या का समाधान निकाला जा सके। उन्होंने यह भी कहा, हमारे साथ कोई खिलवाड़ न करे, हम दुश्मन को कहीं भी मार सकते हैं

इजरायल के महावाणिज्य दूत ने कहा, हमारी कुछ शर्तें हैं। हम चाहते हैं कि हमास के पास किसी तरह की कोई सैन्य क्षमता न हो। शोषानी ने यह भी बताया कि इजरायल की यह भी शर्त है कि लेबनान (Lebanon) से कट्टरपंथी संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) की वापसी हो और एक सुरक्षा क्षेत्र स्थापित करके वहां इस देश की सेना तैनात की जाए।

यह भी पढ़ें : Maharashtra News: मुंबई में बांद्रा ट्रेन टर्मिनल पर भगदड़, 9 लोग घायल