Aaj Samaj (आज समाज),Knowledge Of First Aid And Disaster Management Is The Need Of The Time ,पानीपत:  रेडक्रॉस सोसाइटी एवम शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला पानीपत के 45 स्कूलों में प्राथमिक सहायता व आपदा प्रबंधन के बारे जागरूक किया जा रहा है ताकि आमजन को प्राथमिक सहायता व आपदा प्रबंधन के महत्व को बताया जा सके। क्योंकि आज यह समय की जरूरत है। इसी कड़ी में मास्टर ट्रेनर संदीप रत्तेवाल ने राजकीय हाई स्कूल कनाल कैम्प पानीपत में उपस्थित अध्यापकगण व विद्यार्थियों को प्राथमिक सहायता व आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए। प्रतिभागियों को अवगत करवाया गया कि किसी भी घायल व्यक्ति की इमरजेंसी के समय किस प्रकार सहायता की जा सकती है इस दौरान प्रतिभागियों को सीपीआर विधि का भी डेमो करके दिखाया गया।

उन्होंने प्रतिभागियों को बताया यदि किसी व्यक्ति की इमरजेंसी के दौरान स्वास्थ्य गति व धडकऩ बंद हो जाती है तो उसे सीपीआर विधि के माध्यम से पुन: चालू करके व्यक्ति की जान को बचाया जा सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को बहते हुए रक्त को बंद करने व टूटे हुए अंग को सहारा देने को तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की उन्होंने अवगत करवाया कि यदि किसी व्यक्ति को सांप बिच्छू या कुत्ते ने काट लिया है तो क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। उन्होंने बताया कि भूकंप के दौरान हमें किस प्रकार अपनी व अन्य लोगों की जान को बचाना है। मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिभागियों को प्राथमिक सहायता के साथ-साथ ट्रैफिक रूल्स, नशे से दूर रहना, रक्तदान करना, अंगदान करना इत्यादि के बारे में भी जागरूक किया। संबंधित मुख्याध्यापिका डॉ शशि, मनोहर रत्तेवाल, राजबीर, कविता, रमेश, मंजु चोपड़ा, यशपाल, दलबीर, शिव कुमार, नरेश, रंजनानेहा व अन्य अध्यापको ने मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रदान किए गए रोचक जानकारी हेतु धन्यवाद किया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook