Know why Rahul Gandhi told BJP MLA, he is the most honest person in the party? जाने क्यों राहुल गांधी ने बीजेपी विधायक को कहा, ये पार्टी में सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं

0
294

एजेंसी,नई दिल्ली। ईवीएम को लेकर विपक्ष चुनावों के बाद हर बार सवाल करता रहा है। ईवीएम में गड़बड़ी की बात को विपक्ष ने प्रमुखता से उठाया है। अब भाजपा नेता के बयान ने फिर इस बात को हवा दे दी है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि ”बटन जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल ही है। दरअसल हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक एवं प्रत्याशी बख्शीश सिंह ने ईवीएम को लेकर टिप्पणी की थी जिस पर राहुल गांधी ने तंज कसा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि सिंह ‘भाजपा में सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं। गांधी ने सिंह की कथित टिप्पणी वाला वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ” यह भाजपा में सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं। सिंह की कथित टिप्पणी वाला वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया और विधानसभा क्षेत्र में ‘सुधारात्मक कार्रवाई के लिए एक विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया।