वोल्टेज को स्थिर बनाए रखता है स्टैबलाइजर
AC Stabilizer (आज समाज) नई दिल्ली: गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। गर्मी से बचने के लिए आजकल एसी की डिमांड बढ़ जाती है। जब आप नया एसी खरीदने जाते हैं, तो दुकानदार साथ में एक एसी स्टैबलाइजर भी थमा देते हैं। इस लेख के जरिए हम आपको बता रहे है कि एसी के साथ स्टैबलाइजर लगवाना चाहिए या नहीं।

लो या हाई वोल्टेज से एसी को बचाता है स्टैबलाइजर

गर्मियों में बिजली की खपत बढ़ जाती है, जिससे वोल्टेज का उतार-चढ़ाव आम बात है। यही उतार-चढ़ाव आपके एसी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में वोल्टेज फ्लचुएट होने पर एसी के खराब होने का खतरा बना रहता है। स्टैबलाइजर का काम होता है इस वोल्टेज को स्थिर बनाए रखना। यह लो या हाई वोल्टेज से आपके एसी को बचाता है और उसकी परफॉर्मेंस बनाए रखता है।

एक्सटर्नल स्टैबलाइजर एसी को रख सकता है सुरक्षित

आजकल बाजार में कई ऐसे इनवर्टर एसी मिलते हैं जिनमें इन-बिल्ट वोल्टेज प्रोटेक्शन होता है। कंपनियां दावा करती हैं कि ऐसे एसी को अलग से स्टैबलाइजर की जरूरत नहीं होती। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि इन-बिल्ट स्टेबलाइजर हर तरह की वोल्टेज रेंज को हैंडल नहीं कर पाता। अगर आपके इलाके में वोल्टेज बहुत ज्यादा गिरता या बढ़ता है, तो एक्सटर्नल स्टैबलाइजर ही आपके एसी को सुरक्षित रख सकता है।

बिना स्टैबलाइजर के यह हो सकता है नुकसान

ज्यादा वोल्टेज से एसी का पीसीबी बोर्ड, कंप्रेसर और मोटर खराब हो सकते हैं।
कम वोल्टेज से कूलिंग पर असर पड़ सकता है और कंप्रेसर पर जरूरत से ज्यादा लोड आ सकता है। लगातार वोल्टेज फ्लकचुएशन से एसी की उम्र घट सकती है और मरम्मत में बड़ा खर्चा आ सकता है।

स्टैबलाइजर का इस्तेमाल एसी को देगा डबल सुरक्षा

अगर आपके एसी में इन-बिल्ट स्टैबलाइजर है, तब भी एक अलग स्टैबलाइजर का इस्तेमाल डबल सुरक्षा दे सकता है।अगर एसी में यह सुविधा नहीं है, तो एक्सटर्नल स्टैबलाइजर लगाना जरूरी है। मार्केट में एक अच्छी कंपनी का एसी स्टैबलाइजर उपलब्ध है। अगर आप थोड़ा खर्च आज कर देंगे, तो लंबे समय तक एसी की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें : बच्चों को इंस्टाग्राम के इस्तेमाल के लिए लेनी होंगी माता-पिता की अनुमति