प्यार की कीमते इन दिनों आसमान छूने लगी है जिसे लेकर केंद्र सरकार सर्तक है। प्याज की कीमतों को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार ने उपाय तेज कर दिए हैं जबकि राज्य सरकारें भी प्याज की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठा रहीं हैं। इस संबंध मेंतेलंगाना सरकार ने प्याज की कीमतों को कम करने के लिए कदम उठाया और शनिवार को किसान बाजारों के जरिए 35 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज बेचने का निर्णय लिया। बता देंकि बाजार में प्याज की कीमतेबढ़ रही हैं। कई स्थानों पर प्याज 100 रूपए किलो तक पहुंच गया। अभी भी अधिकतर शहरों में प्याज 75 के पार है। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक सरकार द्वारा संचालित 11 रायतु (किसान) बाजारों में आज से सस्ती दरों पर प्याज मिलने लगा है। राज्य की राजधानी में स्थित रायतु बाजारों में छोटे किसान सीधे उपभोक्ताओं को सब्जियां बेच सकते हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक एक व्यक्ति को सिर्फ दो किलो प्याज ही बेचा जाएगा और प्याज खरीदने के लिए ग्राहक के पास पहचान पत्र भी होगा चाहिए। प्याज की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) बफर स्टॉक से राज्यों को प्याज भेजने की प्रक्रिया में और तेजी लाएगी।