Surya Grahan: जानिए कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानिए इससे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

0
208
जानिए कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण
जानिए कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण

Surya Grahan,(आज समाज),नई दिल्ली: साल 2024 में कुल चार ग्रहण लगने वाले हैं, जिसमें दो सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) और दो चंद्र ग्रहण शामिल है. बता दें कि साल का पहला सूर्य और चंद्र ग्रहण लग चुका है. आज की इस खबर में हम आपको साल के दूसरे सूर्य ग्रहण के बारे में जानकारी देने वाले हैं. अगला सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा, इस दौरान आपको रिंग ऑफ फायर यानी एक आग के छल्ले की तरह ग्रहण नजर आने वाला है. साल का पहला सूर्य ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं दिया था.

कब लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण?

साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को लगने जा रहा है. इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगा था. साल 2024 का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 बुधवार को लगेगा, इस ग्रहण की कुल अवधि 6 घंटे 4 मिनट की होने वाली है. इस दौरान आपको आसमान में रिंग ऑफ फायर का अद्भुत नजारा भी देखने को मिलने वाला है. यह ग्रहण रात 9:13 मिनट से शुरू होगा, जो सुबह 3:17 मिनट तक रहने वाला है. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा या नहीं.

क्या भारत में दिखाई देगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण

भारत में साल का दूसरा सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इससे पहले भी साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिया था. इस वजह से इसका सूतक काल भी भारत में मान्य नहीं होगा. दूसरे सूर्य ग्रहण की भारत में दिखाई देने की संभावना काफी कम है. आपको दूसरा सूर्य ग्रहण दक्षिण अमेरिका के उत्तरी इलाकों पेरू और अर्जेंटीना, फिजी, चिल्ली, मेक्सिको, ब्राजील और प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में दिखाई देने वाला है.