नई दिल्ली, Car Care Tips: अगर आपके पास कार है तो उसकी परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए आपने कई सारे काम किए होंगे। मगर कई बार लोगों को इंजन की क्षमता और परफॉर्मेंस बढ़ाने का सही तरीका नहीं पता होता है, इस वजह से अक्सर कार इंजन की लाइफ कम हो जाती है। कार की परफॉर्मेंस में इजाफा करने के लिए कुछ छोटे कामों को करना होता है, अगर इसकी सही जानकारी मिल जाए तो कार एकदम नई जैसी हो जाती है। कार की कम माइलेज से बहुत सारे लोग परेशान रहते हैं, मगर बहुत ही कम लोग इसके लिए सही कदम उठा पाते हैं। कार के इंजन के साथ इंजन एयर फिल्टर होता है, इसमें किसी तरह की कोई खराबी या फिर यह गंदा हो जाए तो इससे फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। साथ ही इंजन की क्षमता पर भी काफी बुरा असर पड़ता है।