New Mini Countryman का डिज़ाइन
कई रिपोर्ट्स की माने तो थर्ड जेनरेशन कंट्रीमैन, मिनी की सबसे बड़ी कार होने वाली है। कंपनी की कार नई मिनी कंट्रीमैन (New Mini Countryman) के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,433 मिमी, चौड़ाई 1,843 मिमी और ऊँचाई 1,656 मिमी है। कंपनी ने अपनी इस नई कार के व्हीलबेस को भी बढ़ाकर 2,692 मिमी कर दिया है।
स्पेसिफ़िकेशन्स और लॉन्चिंग
नई मिनी कंट्रीमैन (New Mini Countryman) पैनोरैमिक सनरूफ के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें आपको फ्रंट सीट के लिए मैसेज फंक्शन का फीचर भी दिया जाएगा। कंपनी ने बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें ADAS का फीचर दिया गया है। इस कार के बैटरी पैक की बात करें तो इसमें 66.45 kWh का बैटरी पैक लगा है।
एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह कार 433 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है। इसके कीमत की बात करें तो अभी कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। लेकिन माना जा रहा है कि इसे लगभग 60 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में लाया जाएगा। आपको बता दें कि कंपनी की ये नई कार 24 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च हो रही है।
प्रीमियम इंटीरियर
कंपनी ने नई मिनी कंट्रीमैन (New Mini Countryman) कार में कोई ड्राइवर डिस्प्ले नहीं लगाया है। लेकिन इसमें आपको ऑप्शनल हेड-अप डिस्प्ले मिलता है। कंपनी की इस नई कार में आपको नई OLED डिस्प्ले भी मिलता है। जो लेटेस्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इसमें आपको ड्राइविंग के लिए फुल स्क्रीन स्पीडो भी मिलता है। लेकिन इसके इस्तेमाल में आपको थोड़ी परेशानी हो सकती है।