Heart attack : सीने में दर्द, अकड़न या फिर असहज महसूस होना जैसे लक्षणों को हार्ट अटैक समझ लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि इन लक्षणों के साथ-साथ शरीर में कई अन्य तरह के लक्षण महसूस हो सकते हैं। मुख्य रूप से रात के समय और दोपहर के समय दिखने वाले संकेत कई बार भिन्न भी हो सकते हैं। हालांकि, हार्ट अटैक आने से पहले दिखने वाले लक्षण लगभग सामान्य ही होते हैं। लेकिन कुछ लक्षण अलग भी हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको हार्ट अटैक से पहले दोपहर में दिखने वाले लक्षण क्या हैं

दोपहर के समय मरीजों को काफी ज्यादा जकड़न और भारीपन जैसा महसूस होता है। ऐसे लक्षणों को इग्नोर करने से बचें। इस तरह के संकेत गंभीर हो सकते हैं। दोपहर में ऐसे संकेत दिखने पर आप तुरंत अपने एक्सपर्ट से सलाह लें।

जी मिचलाना

दोपहर के समय धूप होने की वजह से जी मिचलाने जैसा अनुभव होता है। अगर आपको उल्टी जैसे अनुभव बार-बार हो रहा है, तो फौरन अपने डॉक्टर की सलाह लें। इस तरह के संकेतों को इग्नोर करने से बचें।

बिना वजह पसीना आना

हार्ट अटैक आने से पहले मरीजों को दोपहर के समय काफी ज्यादा पसीना आने लगता है। हालांकि, इस तरह का संकेत रात में सोने के दौरान भी दिखता है। लेकिन दोपहर में काम करने के दौरान या फिर बैठे रहने पर भी ऐसे संकेत दिख सकते हैं।

सिर घूमना

सुबह और रात के समय मौसम में ठंडक रहती है, इसलिए इस दौरान सिर कम घूमता है। लेकिन दोपहर के समय धूप ज्यादा निकलती है, जिसकी वजह से सिर घूमने जैसे संकेत दिख सकते हैं। अगर आपको हल्की गर्मी लगने पर भी सिर घूम रहा है, तो इस तरह के संकेत हार्ट अटैक के हो सकते हैं। इस स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।

काम करने के दौरान काफी सांस फूलना

दोपहर के समय लोग काफी ज्यादा काम करते हैं, चाहे वे घर का हो या फिर ऑफिस का। अगर आपको काम के दौरान काफी ज्यादा सांस फूल रहा है, तो एक बार अपने हार्ट की जांच जरूर कराएं। मुख्य रूप से गर्मी के दौरान लोगों को सांस से जुड़ी परेशानी काफी ज्यादा होती है।