AC Tips: जानिए एसी का बिल घटाने के तरीके

0
158
AC Tips: जानिए एसी का बिल घटाने के तरीके
AC Tips: जानिए एसी का बिल घटाने के तरीके

ज्यादा बिजली बिल आने पर जेब करनी पड़ती है ढीली
AC Tips (आज समाज) नई दिल्ली: गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है। अब सभी एयर कंडीशनर (एसी) का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे। एसी के चलने से आपका बिजली का बिल भी बढ़ जाता है। जिसकारण आपको जेब ढीली करनी पड़ती है। हालांकि, कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपने एसी के बढ़ते बिजली बिल को आसानी से कम कर सकते हैं।

एसी का टेम्प्रेचर

अक्सर लोगों का मानना होता है एसी का टेम्प्रेचर कम रखन से बिजली की बचत होती है। लेकिन, यह सच नहीं है। Bureau of Energy Efficiency  के अनुसार, एसी को 24°C पर सेट रखने से यह बिजली की कम खपत करता है। यह टेम्प्रेचर इंसानों के लिए भी कम्फर्टेबल होता है। रिपोर्ट्स की माने तो, एसी में हर 1°C तापमान कम (24 से 23 डिग्री) पर बिजली के बिल में 10 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

टाइमर और स्लीप मोड

एसी को पूरी रात चलाने के बजाय टाइमर और स्लीप मोड के साथ यूज करें। इससे जहां कमरे का टेम्प्रेचर कंट्रोल में रहता है, तो बिजली की खपत भी कम होती है। इससे आप बिजली के बिल को कम कर सकते हैं।

रेगुलर सर्विस

गंदे फिल्टर और वेंट्स की वजह से एसी को कमरा ठंडा करने में ज्यादा जोर लगना पड़ता है। इससे बिजली की खपत बढ़ जाती है। बिजली की खपत को कम करने के लिए आपको अपने एसी की रेगुलर समय में सर्विस और सफाई करवानी चाहिए। इससे आप बिजली के बिल में बचत कर सकते हैं।

इन्वर्टर टेक्नोलॉजी

एसी आमतौर पर दो प्रकार के आते हैं। इनमें इन्वर्टर एसी और नान इन्वर्टर एसी शामिल हैं। इन्वर्टर एसी कमरे के टेम्प्रेचर के अनुसार कंप्रेसर स्पीड को एडजस्ट करता है। इससे बिजली खपत को कंट्रोल किया जा सकता है। इससे बिजली के बिल को कम करने में मदद मिलती है। दूसरी ओर, नान इन्वर्टर एसी बार-बार आॅन और आॅफ होता रहता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है और ज्यादा बिल आता है।