5वीं वंदे भारत एक्सप्रेस, दक्षिण भारत में इन रूट्स पर करेगी आवागमन

0
549
Vande Bharat Express Routes

आज समाज डिजिटल, Vande Bharat Express Routes : रेल यात्रियों के लिए एक और खुशखबरी है। केंद्र सरकार की ओर से देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। इसी के साथ देश में अब 5 वंदे भारत एक्सप्रेस हो गई हैं। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने आज दक्षिण भारत की पहली और देश की 5वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इससे पहले पीएम मोदी आज सुबह बेंगलुरु में केएसआर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे।

दक्षिण भारत में वंदे भारत का रूट (Vande Bharat Express Routes)

ये ट्रेन (Vande Bharat Express train) विशेष बेंगलुरू छावनी, बैय्यप्पनहल्ली, कृष्णराजपुरम, व्हाइटफील्ड, देवनगोंथी, मलूर, टायकल, बंगारापेट, वरदापुर, बिसानट्टम, कुप्पम, मुलानूर, सोमनायक्कनपट्टी, जोलारपेट्टई जंक्शन, केट्टांडापट्टी, विन्नमंगालम, अंबुर, पच्छापट्टी, विन्नमंगालम, अंबुर, वलथूर, गुडियाट्टम, कवनूर, लटेरी, काटपाडी जंक्शन, सेवुर, तिरुवलम, मुकुंदरायपुरम, वालाजाह रोड, थलंगई, शोलिंगुर, चित्तेरी, अरक्कोनम जंक्शन, तिरुवलंगडु, कदंबत्तूर, तिरुवल्लुर, अवदी, विल्लीवक्कम, पेरंबूर और बेसिन ब्रिज स्टेशन पर रुकेगी. उद्घाटन विशेष इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे। इससे पहले आज यह ट्रेन नंबर 06507 केएसआर बेंगलुरु-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 11 नवंबर 2022 को केएसआर बेंगलुरु से सुबह 10:25 बजे रवाना हुई और उसी दिन शाम 05:20 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी।

6 घंटे में पूरी होगी 500 किलोमीटर की दूरी

रेलवे अधिकारी के मुताबिक यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से मैसूर जंक्शन स्टेशन की दूरी करीब 500 किमी है। अत: वंदे भारत लगभग साढ़े 6 घंटे में यह दूरी पूरी कर लेगी। चेन्नई से बेंगलुरु तक का सफर साढ़े चार घंटे में ही पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत, 102 दिन के बाद आएंगे बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook