Symptoms and causes of breast cancer : जानिए टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर होने के लक्षण और कारण

0
179

symptoms and causes of breast cancer : ब्रेस्ट कैंसर एक घातक बीमारी है। हमारे यहां होने वाले सबसे कॉमन कैंसर में से एक है, ब्रेस्ट कैंसर। रिपोर्ट की मानें तो 2022 में करीब 28.2 फीसदी महिलाएं इस कैंसर से पीड़ित हैं। ऐसे में हर महिला को ब्रेस्ट कैंसर से संबंध में जागरूक रहना चाहिए। सिर्फ वयस्क या युवाओं को ही नहीं, बल्कि टीनएजर्स को भी इसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। हालांकि, यह सच है कि टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर होने का जोखिम बहुत कम होता है। एक लाख टीनएजर्स में सिर्फ 0.1 टीनएजर को ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क होता है। इसके बावजूद, यह जरूरी है कि हर टीनएजर्स को ब्रेस्ट कैंसर में नजर आने वाले लक्षणों के बारे में पता होना चाहिए। ऐसा करने से पर शुरुआती स्तर पर ही इस बीमारी का पता लगाया जा सकता है, जिससे बचाव की संभावना बढ़ जाती है।

टीनजर्स में ब्रेस्ट कैंसर के कारण-

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब तक टीनएजर्स में बहुत कम मामले ही ब्रेस्ट कैंसर के देखने को मिले हैं। यही कारण है कि टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर के कारण को सटीक तरीके समझा नहीं गया है। फिर भी एक्सपर्ट्स का मानना है कि बहुत कम उम्र में सेल्स और डीएनए में बदलाव होने के कारण टीनएज में ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है। इस तरह के बदलाव मां के गर्भ में रहते हुए भी हो सकता है। अमेरिकन कैंसर सोसाइटी की मानें, तो टीनएजर में कैंसर के जोखिम को स्मोकिंग या शराब की लत से भी जोड़कर नहीं देखा जा सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस उम्र में अमूमन बच्चे शराब या स्मोकिंग की लत का शिकार नहीं होते हैं। फिर भी, अगर कोई बहुत कम उम्र से ही इस तरह की चीजों का आदी हो जाता है, तो संभवतः टीनएन में ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है।

टीनएजर्स में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण-

ब्रेस्ट में किसी चीज का सख्त महसूस होनाः ब्रेस्ट फैट, कनेक्टिव टिश्यूज, ग्लैंड और डक्ट से बनता है। ब्रेस्ट में हाथ लगाने पर कोई भी सख्त चीज महसूस नहीं होती है। जब किसी टीनएजर को कैंसर हो जाए, तो संभवतः ब्रेस्ट में कोई हार्ड यानी सख्त चीज महसूस हो सकती है।

ब्रेस्ट में सख्त चीज का न हिलनाः ब्रेस्ट में ऐसी कोई चीज मौजूद नहीं है, जो हल्के हाथों से दाएं-बाएं की जाए, तो वह मूव न करे। लेकिन, अगर कोई ऐसी चीज हाथ में आ रही है, जो बहुत सख्त होने के साथ-साथ मूव भी न करती हो, तो यह भी चिंता का विषय हो सकता है। असल में, यह भी ब्रेस्ट कैंसर का एक लक्षण हो सकता है।

ब्रेस्ट में मौजूद गांठ का साइजः ब्रेस्ट में अगर गांठ है, तो वह एक मटर के दाने जैसा हो सकता है। इसका आकार बढ़ भी सकता है। यह ब्रेस्ट कैंसर कितना फैला है, इस बात पर भी निर्भर करता है।

दर्द का अहसास होनाः ब्रेस्ट कैंसर होने पर टीनएजर को ब्रेस्ट में दर्द का अहसास हो सकता है। कभी-कभी यह दर्द असहनीय हो सकता है।