Haryana News: जानें हरियाणा में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च सहित अन्य सब्जियों के ताजा रेट; आपूर्ति घटने से कीमतों में बढ़ोतरी

0
182
जानें हरियाणा में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च सहित अन्य सब्जियों के ताजा रेट;
जानें हरियाणा में प्याज, टमाटर, हरी मिर्च सहित अन्य सब्जियों के ताजा रेट;

Vegetables In Haryana, नई दिल्ली: चौतरफा महंगाई की मार झेल रहे आमजन को अब सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने परेशानी में डाल दिया है. हरियाणा में भी प्याज, टमाटर, हरी मिर्च सहित कई अन्य सब्जियों के बढ़ते दाम लोगों की जेब ढीली करने का काम कर रहे हैं. आढ़तियों का कहना है कि बारिश के चलते सब्जियां खराब ज्यादा हो रही हैं और आपूर्ति भी घटी है. जिसका सीधा असर कीमतों पर पड़ रहा है.

सब्जियों की कीमत में इजाफा

कुछ दिन पहले तक 60- 70 रूपए प्रति किलो बिकने वाली हरी मिर्च 100 रूपए प्रति किलो तक बिक रही है. वहीं, प्याज का भाव 40 से 50 रूपए प्रति किलो बना हुआ है. झज्जर रोड स्थित सब्जी मंडी के आढ़ती ने बताया कि टमाटर की कीमत में गिरावट आई है. कुछ दिन पहले थोक में 45 रूपए प्रति किलो तक बिकने वाला टमाटर अब 30 रूपए प्रति किलो हो गया है.

वहीं, बाजार में गोभी का भाव 120-130 रूपए किलो, शिमला मिर्च 100 रूपए, तोरई 50 रूपए, घीया 40 रूपए, बैंगन 30 रूपए और कद्दू 20 रूपए प्रति किलो बिक रहा है. कुछ दिन पहले तक आलू का भाव 25 से 30 रूपए प्रति किलो था लेकिन अब बढ़कर 40 रूपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.

आपूर्ति घटने से कीमतों में बढ़ोतरी

सब्जी मंडी के आढ़ती विक्रम ने बताया कि बारिश से सब्जियों की आपूर्ति में 40% तक कमी आई है. शहर में नासिक और शाहजहांपुर से प्याज तथा बेंगलुरु व औरंगाबाद से टमाटर की आवक होती है. इस बार बारिश ज्यादा होने की वजह से उत्पादन प्रभावित हुआ है. बारिश न होने पर अगले 15 से 20 दिन में आपूर्ति बेहतर होगी तो भावों में अंतर दिखाई देगा.