Know The History And Importance Of Bhandara जानें भंडारे का इतिहास व महत्व

0
1231
Know The History And Importance Of Bhandara

आज समाज डिजिटल, अम्बाला:
Know The History And Importance Of Bhandara:
भारत में सभी धर्मों में त्योहारों व उत्सव पर धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन उत्सवों के दौरान यज्ञ, हवन और भोजन को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। इस भोजन को ही भंडारा भी कहते हैं। भारत के अलावा विश्व भर में बहुत से ऐसे मंदिर व धार्मिक स्थल हैं जहाँ पर भंडारों का आयोजन किया जाता हैं।

भंडारे का इतिहास और कथा Know The History And Importance Of Bhandara

Know The History And Importance Of Bhandaraहिन्दू शास्त्रों के अनुसार अन्नदान को महादान माना गया हैं। भंडारे के इतिहास और महत्व से अनंक जुडी कथाएं जुड़ी हैं। प्राचीन समय में दान-पुण्य को बहुत अधिक महत्व दिया जाता था। पुराने समय में राजाओं-महाराजों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान के पूरे होने पर सम्पूर्ण प्रजा में जरूरतमंद लोगों को भोजन, कपडे और अन्य जरूरी वस्तुएं दान के रूप में की जाती थी। Know The History And Importance Of Bhandara:

कठोर तपस्या के कारण ब्रह्मलोक में नहीं मिला भोजन

पद्मपुराण के सृष्टिखंड में एक कथा में उल्लेख है कि जब विदर्भ के राजा श्वेत अपने कठोर तपस्या के कारण ब्रह्मलोक में गए थे तो जहाँ उन्हें भोजन का एक कण भी प्राप्त नहीं हुआ था जिस पर विदर्भ के राजा ने ब्रह्मा जी से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि तुमने जीवन में कभी भी अन्न दान नहीं किया था इसलियें तुम्हे ब्रह्मलोक में भोजन नहीं मिला।

Know The History And Importance Of Bhandara

भगवान शिव भिक्षुक का वेश धारण कर एक महिला से दान माँगा

प्रचलित कथा के अनुसार जब भगवान शिव एक भिक्षुक का वेश धारण कर पृथ्वी पर एक महिला से दान माँगा। महिला ने भगवान शिव से कहा कि वह अभी दान नहीं कर सकती क्योंकि वह उपले बना रही हैं।

जब भगवान शिव ने उस महिला से दान के लिए जिद की तो महिला ने क्रोध में आकर भगवान शिव को दान में गोबर के उपले दे दिए और मृत्यु के पश्चात जब महिला परलोक में पहुंची तो वहां उसे भोजन के स्थान पर गोबर के उपले प्राप्त हुए। Know The History And Importance Of Bhandara:

भंडारे का महत्त्व Know The History And Importance Of Bhandara:
 Know The History And Importance Of Bhandara
Know The History And Importance Of Bhandara

भंडारे के लिए हर वर्ग, जाति व संप्रदाय के लोग एक साथ नीचे बैठकर भोजन करते हैं। भंडारे में सभी लोग अपनी सामर्थ्य अनुसार अन्नदान करते हैं। भंडारे में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता हैं। भंडारे की एक विशेष बात यह हैं कि भोजन में सभी सब्जियों को मिलाकर एक भाजी बनाई जाती हैं जिसे रामभाजी भी कहा जाता हैं। Know The History And Importance Of Bhandara:

 

Also Read: शिव-पार्वती का मिलन है महापर्व शिवरात्रि

Also Read: शिवरात्रि पर्व पर व्रती रखें अपनी सेहत का ख्याल

Connect With Us : Twitter Facebook