Reliance Jio, नई दिल्ली: अगर आप भी रिलायंस Jio के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको जियो के लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. खास बात यह है कि इन दोनों ही प्लान की कीमतों में कोई बड़ा अंतर नहीं है, बस एक ही रुपए का फर्क है. दरअसल, हम जियो के 1028 रुपए और 1029 रुपए वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बातचीत कर रहे हैं. भले ही इनकी कीमत में डिफरेंस एक रुपए का हो, लेकिन इनमें मिलने वाले बेनिफिट्स अलग- अलग है.
1028 रूपये वाला प्लान
रिलायंस जियो के 1028 रूपये वाले प्लान के बारे में बातचीत की जाए, तो यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डाटा उपलब्ध करवाया जाता है, यानी की कुल मिलाकर आपको 168 जीबी डाटा मिलने वाला है. जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ कई प्रकार के बेनिफिट मिलने वाले हैं. साथ ही आपको अनलिमिटेड 5G डाटा का भी लाभ मिल रहा है.
1029 रूपये वाला रिचार्ज प्लान
जियो के 1029 रूपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बातची की जाए, तो इस प्लान में भी यूजर्स को हर दिन 2GB डाटा उपलब्ध होता है. इस प्रकार उन्हें कुल मिलाकर 168 जीबी ही डाटा मिलता है, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100 SMS प्रतिदिन की सेवा का भी लाभ मिलता है. साथ ही, आपको स्विग्गी सब्सक्रिप्शन की जगह प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन सब्सक्रिप्शन 84 दिनों के लिए मिलता है. इसके लिए आपको किसी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है.