Types of AC: जानिए इन्वर्टर एसी और नॉन-इन्वर्टर एसी क्या है फर्क

0
144
Types of AC: जानिए इन्वर्टर एसी और नॉन-इन्वर्टर एसी क्या है फर्क
Types of AC: जानिए इन्वर्टर एसी और नॉन-इन्वर्टर एसी क्या है फर्क

गर्मियों का सीजन आते ही बढ़ जाती है एसी की डिमांड
Types of AC (आज समाज) नई दिल्ली: गर्मियों का सीजन आ चुका है। पारा चढ़ने लगा है। गर्मी के बढ़ने पर एसी की डिमांड भी बढ़ चाती है। एसी खरीदते समय हमारे मन में कई तरह के सवाल होते है। इनमें से ही एक सवाल होता है इन्वर्टर एसी लें या नॉन-इन्वर्टर। इस लेख के जरिए हम आपको दोनों में क्या फर्क है, और कौन-सा एसी आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है यह बताएंगे।

इन्वर्टर एसी

इन्वर्टर एसी एक एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होता है, जिसमें लगे कंप्रेसर की खासियत यह होती है कि वह कमरे की कूलिंग के हिसाब से अपनी स्पीड खुद ही एडजस्ट कर लेता है। जब कमरे का तापमान एक बार सेट लेवल तक पहुंच जाता है, तो इन्वर्टर एसी का कंप्रेसर बंद नहीं होता, बल्कि धीमी गति से चलता रहता है और जरूरत के हिसाब से ही बिजली खपत करता है। इससे बिजली की बचत होती है, एसी की उम्र बढ़ती है और कूलिंग भी लगातार मिलती रहती है।

नॉन-इन्वर्टर एसी

नॉन-इन्वर्टर एसी पुराने ढंग से काम करता है। इसमें कंप्रेसर तब तक चलता है जब तक कि कमरे का तापमान तय सीमा तक नहीं पहुंच जाता। तापमान कम होते ही कंप्रेसर बंद हो जाता है और फिर तापमान बढ़ते ही दोबारा चालू होता है। यह प्रक्रिया बार-बार होती है जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है, एसी से ज्यादा आवाज आती है और कंप्रेसर पर भी अतिरिक्त दबाव पड़ता है।

दोनों में अंतर

  • कीमत की बात करें तो नॉन-इन्वर्टर एसी आमतौर पर सस्ते होते हैं, जबकि इन्वर्टर एसी की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है।
  • नॉन-इन्वर्टर एसी बिजली का ज्यादा बिल लाते हैं, वहीं इन्वर्टर एसी बिजली की बचत कर लंबे समय में आपकी जेब को राहत पहुंचाते हैं।
  • इन्वर्टर एसी स्मूद कूलिंग देता है और बार-बार आॅन-आॅफ नहीं होता, जिससे न केवल एसी की लाइफ बढ़ती है बल्कि शोर भी कम होता है।

कौन सा एसी है बेहतर

अगर आप रोजाना कई घंटे एसी चलाते हैं और चाहते हैं कि बिजली का बिल ज्यादा न आए, तो इन्वर्टर एसी आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है। हालांकि अगर आपका इस्तेमाल बहुत सीमित है या बजट कम है, तो नॉन-इन्वर्टर एसी को भी एक विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।