UGC-NET Exam 2024,नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने UGC-NET 2024 की परीक्षा के लिए नई तारीखों का एलान कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 के बीच में आयोजित की जाएंगी। वहीं, CSIR नेट परीक्षा के लिए 25-27 जुलाई 2024 की तारीखें निर्धारित की गई हैं।

परीक्षा दोबारा आयोजित करने का लिया फैसला

बता दें कि ये सभी परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएंगी। 18 जून को आयोजित ऑफलाइन हुई इस परीक्षा को गड़बड़ी के बाद रद्द करके दोबारा आयोजित करने का फैसला किया गया था।

बता दें कि इसी महीने की 18 तारीख को नेट की परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस बार परीक्षा ऑलाइन मोड में और एक ही दिन में आयोजित की गई थी। शिक्षा मंत्रालय को परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी।