Haryana Weather Update : हरियाणा में मानसून धीरे- धीरे एंट्री कर रहा है. ऐसे में आज बारिश क़े आसार बन रहें है. हरियाणा में मंगलवार यानि आज 3 जिलों में बारिश होगी जिनमें हिसार, भिवानी और नारनौल शामिल है. आज राज्य के 13 शहरों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है. इनमें झज्जर, गुरुग्राम, सोहना, तावडू, मातनहेल, नूंह, रेवाड़ी, कोसली, महेंद्रगढ़, पटौदी, बावल, अटेली, नारनौल शामिल हैं. यहां 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से हवाएं चलने की भी संभावनाएं बन रही है.
जारी हुआ येलो अलर्ट
इसी प्रकार लोहारू, बाढ़ड़ा, चरखी दादरी, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, हथीन, होडल, पुन्हाना और फिरोजपुर-झिरका में येलो अलर्ट जारी किया गया है. अभी तक मानसून अपना पूरा असर नहीं दिखा पाया है. हरियाणा में मानसून ने इस बार 28 जून को एंट्री की थी. मानसून के पहले दौर में एक हफ्ते तक कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई. मानसून आने के बाद भी अभी सूखे जैसे हालात बने हुए है. जून-जुलाई के 46 दिनों में अब तक 31 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. कल भी ज्यादातर जिलों में बादल तो छाए, मगर बारिश नहीं हुई.
मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना
प्रदेश के 13 जिलों में काफ़ी कम बारिश हुई है. 15 जुलाई तक हरियाणा में 80.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. फतेहाबाद में 48% ज्यादा, नूंह में 53% ज्यादा और महेंद्रगढ़ में 35% ज्यादा बारिश हुई है. कल भी करनाल, झज्जर और सोनीपत में अच्छी बारिश देखने को मिली थी. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) के कृषि-मौसम विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने जानकारी दी कि हरियाणा में 19 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना बनी हुई है.
जुलाई क़े अंतिम हफ्ते में अच्छी बारिश की संभावना
17 जुलाई तक राज्य में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में मामूली कमी आने के आसार बन रहें हैं, जिससे राज्य में कम बारिश हो सकती है. इस दौरान राज्य के उत्तरी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, लेकिन पश्चिमी व दक्षिणी हरियाणा के जिलों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. उनके अनुसार जुलाई के आखिरी हफ्ते में अच्छी बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ भी कमजोर नज़र आ रहा है. लोकल कलाउड डेवलप होने से कहीं-कहीं बारिश देखने को मिल रही है.