Maintain Sunroof Of Car: जानिए कार में सनरुफ का कैसे रखें खास ध्यान?

0
49
जानिए कार में सनरुफ का कैसे रखें खास ध्यान?
जानिए कार में सनरुफ का कैसे रखें खास ध्यान?

नई दिल्ली, Maintain Sunroof Of Car: इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में बीते कुछ सालों में सनरुफ वाली कारों की मांग अच्छी गति से बढ़ी है। बीते दशक तक कार में मिलने वाला सनरुफ एक प्रीमियम सुविधा होती थी, मगर समय के साथ-साथ सनरुफ अब बजट कारों में भी आने लगा है। वहीं, कोरोना महामारी के बाद सनरुफ के साथ आने वाली कारों की बिक्री में इजाफा हुआ है। अगर आपके पास भी सनरुफ वाली कार है तो इस मानसून के दौरान सनरुफ को अच्छी कंडीशन में रखने के लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि सनरुफ टिप-टॉप बना रहे।

बेहतर रखरखाव

अगर आपकी कार में सनरुफ की सुविधा मिल रही है तो इसे सही स्थिति में रखने के लिए इसका बेहतर ढंग से रखरखाव करना बेहद जरूरी है। यहं पर आ्रपको बता दें कि हर कंपनी कार मेन्युअल में कार के सभी पार्ट्स को बेहतर तरीके से चलाने और रखने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश देती है। ऐसे कंपनी की तरफ से दिए गए दिशानिर्देशों को नजरअंदाज न करें। आपको पता होना चाहिए कि सनरुफ का किस तरह से ध्यान रखना है।

सनरुफ साफ-सुथरा रखें

कार में मिलने वाले सनरुफ की लाइफ को बढ़ाने के लिए उसे सही तरीके से रखना भी काफी जरूरी है। अधिकतर कारों में सनरुफ एक ग्लास के साथ आता है, ऐसे में अगर इसकी सही ढंग से सफाई न की जाए तो इस पर धूल-मिट्टी जम जाती है। इस वजह से कार के बाहर का नजारा सही ढंग से नजर नहीं आता है। इसे साफ करने के लिए आप किसी नरम कपड़े की या कंपनी द्वारा बताए गए तरीके की मदद से साफ-सुथरा रख सकते हैं।

इस्तेमाल करते रहें

अगर कार में सनरुफ को लंबे समय तक चलाना है तो इसका नियमित तौर पर इस्तेमाल करें। अक्सर देखा जाता है कि कई लोग सनरुफ को बहुत कम ही खोलते हैं, ऐसे में सनरुफ कई बार खुलने में दिक्कत पैदा करता है। हफ्ते में 3 से 5 बार सनरुफ को खोलकर इसका इस्तेमाल करें।

सनरुफ पर वजन न रखें

सनरुफ वाली कार में किसी भी स्थिति में ज्यादा वजन नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से सनरुफ के ग्लास पर खरोंच या क्रैक पड़ सकते हैं। इसके बाद कार की कंडीशन और लुक काफी खराब नजर आता है। मानसून के दौरान सनरुफ को बंद रखना ही बेहतर विकल्प होता है, वरना बारिश का पानी कार के अंदर आ जाएगा।