एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही डिवाइस पर मैसेज को कर सकते है शेड्यूल
Schedule Messages On Android And IPhone: (आज समाज) नई दिल्ली: कभी-कभी हमें कोई मैसेज तुरंत नहीं बल्कि किसी खास समय पर भेजना होता है। ऐसे में मैसेज शेड्यूल करना एक बेहतरीन विकल्प है। चाहे आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हों या आईफोन, दोनों ही डिवाइसेज पर अब आप मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं। इस लेख के जरिए हम बताएंगे की मैसेज को शेड्यूल कैसे करें।

एंड्रॉयड फोन पर ऐसे करें मैसेज शेड्यूल

  • Google Messages एंड्रॉयड पर सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप है और इसमें मैसेज शेड्यूल करने का विकल्प पहले से मौजूद है।
  • अपने फोन को अनलॉक करें और Google Messages एप खोलें।
  • नया मैसेज शुरू करें या किसी मौजूदा चैट को खोलें और अपना मैसेज टाइप करें।
  • अब सेंड बटन को लंबे समय तक दबाकर रखें।
  • यहां आपको तीन प्रीसेट टाइम विकल्प दिखेंगे या फिर आखिरी विकल्प “Select date and time” पर टैप करें।
  • अब अपनी पसंद का डेट और टाइम चुनें और सेंड बटन पर टैप करें।

आईफोन पर ऐसे करें मैसेज शेड्यूल

  • iPhone में यह फीचर पहले नहीं था, लेकिन iOS 18 में अब Apple ने यह सुविधा जोड़ दी है, हालांकि यह फीचर सिर्फ iMessage यूजर्स के लिए काम करता है यानी सामने वाला व्यक्ति भी iPhone यूज कर रहा हो।
  • Messages एप खोलें और Plus (+) आइकन पर टैप करें।
  • अब, Send Later विकल्प पर टैप करें।
  • एक टाइम सेट करने के लिए शेड्यूलर ओपन करें और अपनी पसंद का समय चुनें।
  • समय सेट करने के बाद सेंड बटन दबाएं।