इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हीटिंग की वजह से होने लगते है हैंग
Tech Tips (आज समाज) नई दिल्ली: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में हमारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी गर्म होने लग जाते है। ज्यादा गर्म होने पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ना शुरू हो जाता है। विशेषकर लैपटॉप, स्मार्टफोन और राउटर जैसे गैजेट्स तेजी से गर्म होते हैं। ओवरहीटिंग की वजह से यह हैंग होने लगते हैं या खुद ही बंद हो जाते हैं, लेकिन कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने डिवाइसेस को बिना एसी के भी ठंडा रख सकते हैं।
खुली जगह में रखे
आपके लैपटॉप या स्मार्टफोन को खुली जगह में रखने से उनमें से निकलने वाली गर्मी जल्दी बाहर हो जाती है। डिवाइसेस को दीवार या किसी ठोस सतह से सटाकर रखने से वेंटिलेशन खराब हो सकता है। लैपटॉप, प्रिंटर और राउटर में दिए गए वेंट्स को समय-समय पर साफ करते रहें, ताकि हीट बाहर निकल सके और डिवाइस ठंडा बना रहे।
सूरज की रोशनी वाली जगह पर डिवाइस रखने से बचें
गर्मियों में धूप की तपिश पहले से ही काफी तेज होती है, और अगर आपका लैपटॉप या मोबाइल सीधी धूप में रखा है तो यह जल्दी गर्म हो सकता है। खिड़की के पास या सूरज की रोशनी वाली जगह पर डिवाइस रखने से बचें। इन्हें पंखे या कूलर के पास रखकर ठंडा किया जा सकता है।
डिवाइसेस को अलग-अलग रखे
कई लोग लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट और चार्जर को एक ही जगह रख देते हैं, जिससे डिवाइस और ज्यादा गर्म हो जाते हैं। ऐसा करने से बचें और डिवाइसेस को अलग-अलग रखें ताकि हीट अच्छे से डिसिपेट हो सके। लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए कूलिंग पैड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
जरूरत से ज्यादा गर्म होने पर डिवाइस को बंद कर दें
अगर आपका स्मार्टफोन या लैपटॉप जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है, तो उसे कुछ देर के लिए बंद कर दें। डिवाइस को ठंडा होने के लिए थोड़ा समय दें और फिर दोबारा इस्तेमाल करें। यह तरीका हीटिंग से बचाने का सबसे आसान और असरदार उपाय है।
ये भी पढ़ें : AI: चेहरा चुरा सकता है एआई