अधिकतर व्हाट्सएप यूजर्स को नहीं पता बिना नंबर सेव किए कैसे होती है व्हाट्सएप कॉल
Whatsapp Tips (आज समाज) नई दिल्ली: आज के समय स्मार्टफोन यूजर्स द्वारा व्हाट्सएप कॉल का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्सएप पर बिना नंबर सेव किए भी कॉल की जा सकती है। अगर आपको इस तकनीक के बार में नहीं पता तो यह लेख आपको अवश्य पढ़ना चाहिए।
इस लेख के जरिए हम आपको बिना नंबर सेव किए व्हाट्सएप कॉल करने के बारे में बता रहे है। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जिन्हें बार-बार नए नंबर से चैट या कॉल करनी पड़ती है। जैसे डिलीवरी एजेंट, होटल और कस्टमर सपोर्ट और प्रोफेशनल्स, जो बार-बार नए लोगों से संपर्क में रहते हैं।
बिना नंबर सेव किए कॉल करने के टिप्स
- इसके लिए WhatsApp ऐप खोलें, कॉलिंग सेक्शन में जाएं और ‘+’ आइकन पर टैप करें। यहां ‘Call a number’ विकल्प चुनें और नंबर डालें। अगर नंबर WhatsApp पर उपलब्ध है, तो सीधे कॉल कर सकते हैं।
- अगर ऐप में यह फीचर उपलब्ध नहीं है, तो ब्राउज़र की मदद से भी बिना नंबर सेव किए कॉल कर सकते हैं। इसके लिए Chrome या Safari ब्राउजर खोलें और एड्रेस बार में https://wa.me/91XXXXXXXXXX टाइप करें (91 के बाद मोबाइल नंबर डालें)। इसके बाद Go दबाएं और WhatsApp ओपन करें। अब कॉल या मैसेज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : भारतीय बाजार में कल लांच होगा आईक्यू Neo 10R 5G स्मार्टफोन